तीन दिन तक बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आज शाम से ही लटक जाएंगे ताले, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
नई दिल्ली का दूसरा महीना यानी फरवरी की शुरुआत हो गई है। इसी महीने में इस साल इसी फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने हैं। जिसके चलते दिल्ली में कई दिन शराब दुकान बंद रहेंगे। इसकी शुरुआत आज शाम से हो जाएगी। लगातार 48 घंटे सभी शराब दुकान बंद रहेंगे।
दरअसल, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को तो दिल्ली में ड्राई डे रहेगा ही। इससे पहले सोमवार तीन फरवरी की शाम 6 बजे से ही दिल्ली में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। दिल्ली में 4 फरवरी को पूरी तरह से Dry Day होगा, जिस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके बाद 5 फरवरी को मतदान के दिन, पूरे दिन दुकानें बंद रहने के बाद शाम 6 बजे खुलेंगी। तो इस तरह से चुनाव के लिए 48 घंटे दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
दिल्ली में शराब की दुकानें कब तक बंद रहेंगी?
दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे से लेकर 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी।
5 फरवरी को दिल्ली में क्यों शराब की दुकानें बंद रहेंगी?
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, जिसे ड्राई डे कहा जाता है।
दिल्ली में फरवरी में और कब ड्राई डे रहेगा?
8 फरवरी को मतगणना के दिन, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी ड्राई डे रहेगा।
फरवरी में दिल्ली में कुल कितने दिन ड्राई डे होंगे?
फरवरी में दिल्ली में कुल साढ़े पांच दिन ड्राई डे रहेंगे।
क्या 8 फरवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी?
हां, 8 फरवरी को दिल्ली में मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।