प्रेम से मिलने के लिए बेताब हुई राही.. चोरी-छिपे कोठारी हाउस में ली एंट्री, शादी के लिए किया प्रपोज
मंबई। Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में शादी का ट्विस्ट आने वाला है, जो प्रेम और राही की शादी शो की कहानी को और भी मजेदार बना देगी। अनुपमा राही के भविष्य को लेकर चिंतित है कि, क्या राही कोठारियों के साथ तालमेल बिठा पाएगी? तो वहीं, आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम से मिलने के लिए राही कोठारी निवास पहुंच जाएगी।
प्रेम राही को खूब याद कर रहा होता है। इधर, राही प्रेम के कमरे में छिपकर उसे परेशान करती है। तभी प्रेम राही को ढूंढ़ लेता है। राही और प्रेम क्वालिटी टाइम बिताते हैं। राही प्रेम की मां के साथ वाली तस्वीर के फ्रेम को ठीक करती है। इधर, गौतम प्रेम और राही को परेशान करता है। तभी मोटी बा की आवाज सुनाई पड़ती है और प्रेम राही को छिपने के लिए कहता है। गौतम राही को नहीं देख पाता। वह प्रेम से बा से मिलने के लिए कहता है क्योंकि वह बेचैन है।