Fri. Feb 21st, 2025

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश रोमांच दहशत के गढ़ में आपका स्वागत है

जी हाँ हम आज आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएँगे जो आपको टाइगर की दहशत के साथ रोमांच का भी एहसास कराएंँगी। पन्ना के नेशनल पार्क से लेकर उमरिया के बांधवगढ़ के जंगलों‌ में शिकार करते बाघ और उनकी दहाड़ के साथ शावकों के साथ बाघिन के विचरण का नजारा आपको हैरान कर देगा‌। वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अंधेरी रात में बाघों का शिकार के लिए निकलना आपके रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य‌ होता है। तस्वीरों में आप देखेंगे कि अंधेरे में शिकार के लिए बाघिन का निकलना और अचानक से आपके सामने आ जाना किस तरह से आपको दहशत में डाल देता है। वहीं कुछ नजारे पन्ना टाइगर रिजर्व के भी हम आपको दिखा रहे हैं जहाँ चीतल का शिकार करती हुईं बाघिन P 141 नजर आ रही है। वन्य प्राणियों का जीवन कितना दुष्कर और चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि आपको जैकाल यानि गीदड़ जिसे आम भाषा में सबसे डरपोक जानवर की‌संज्ञख दी जाती है गीदड़ द्वारा चीतल का शिकार देखना आपको चौंका सकता है। बता दें कि मध्यप्रदेश में इस समय 90 बाघों का कुनबा है जो देश के किसी भी उद्यान से काफी बड़ा है। जंगलों में घूमने आने वाले सैलानियों को ये नजारे देखकर रोमांच जरूर होता है लेकिन जो ग्रामीण इन जंगलों के आसपास रहते हैं उन्हें इन जानवरों का डर हमेशा सताता है क्योंकि जंगली और खतरनाक जानवर कभी कभी आबादी का रूख कर लेते हैं जैसे इस तेंदुए को देखिए जो एक कुंए में गिरा और फिर वन विभाग की टीम ने इसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इन जंगलों में बाघ शेर चीते और तमाम जानवरों के लिए सबसे खतरनाक हैं इंसानी शिकारी जो इन्हें केवल अपने लाभ के लिए बिना वजह के मार देते हैं हालांकि इन पर वध विभाग लगातार कार्रवाई करता है लेकिन फिर भी ये देखिए इस तेंदुए की तरह जो सड़क पर इन बेरहम शिकारियों का शिकार हो‌ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *