शिवाय अपहरण के मुख्य आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, अब तक पांच गिरफ्तार
ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मासूम शिवाय का अपहरण कर मोटरसाइकिल पर बैठाने वाले मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस अपहरण कांड में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अभी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस पूरे अपहरण के केस में इस आरोपी का प्रमुख रोल था। बालक को जो उसकी मां से छुड़ाकर गाड़ी बैठा था यही मुख्य आरोपी भोला गुर्जर है। इसमें पूर्व में भी हत्या का प्रकरण दर्ज है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि थाना प्रभारी मुरार और उनकी टीम को जानकारी मिली ये आरोपी तिघरा थाना क्षेत्र में घूम रहा है और किसी वाहन में बैठकर भागने वाला है। सात साल के मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण मामले में ग्वालियर पुलिस ने इस अपहरणकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर ने रिश्तों का कत्ल करने वाले हैं। जिस मासूम शिवाय का अपहरण उसकी मां की आंखों में मिर्च डालकर किया गया था, उस शिवाय को ये अपना भांजा माना करते थे। – 13 फरवरी की सुबह 8.10 मिनिट पर शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी। इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले। अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।- ग्वालियर रेंज के आईजी ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए, 30 हजार का इनाम घोषित किया।- भिंड एसपी ने सोशल मीडिया पेज पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया।- पुलिस के दबाब में 13 फरवरी की रात 10 बजे मुरैना जिले के काजी बसाई में ईंट भट्टों में बच्चा मिला।- ग्वालियर आईजी ने एसआईटी का गठन किया है।- 16 फरवरी को राहुल कंसाना और बंटी गुर्जर को एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिफ्तार कर लिया।- आज ग्वालियर पुलिस ने दो आरोपी मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं शाम को भोला गुर्जर का भी शॉर्ट एनकाउंटर किया गया।अपहरणकांड के मुख्य आरोपी मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर ने अपहरण की वारदत को अंजाम देने के लिए राहुल गुर्जर और भोला गुर्जर को 15 दिन तक अपने घर रखा। साथ ही हर दिन शिवाय गुप्ता के स्कूल जाने से लेकर घर विधियों की रैकी। साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा बार अपहरण की रिहर्सल भी कर चुके थे। इस दौरान प्लानिंग में जो कमी आई, उसे पूरा कर फुल प्रूफ योजना तैयार की थी। जिसके बाद 13 फरवरी को अपहरण की वारदत को अंजाम दिया। आज उसी स्थान पर आज ग्वालियर पुलिस ने इनका जुलूस निकाला है।