‘जो पुलिस वाला चोरों को पकड़ेगा मैं उसे 11 रुपए इनाम दूंगा’, 12 साल के बच्चे को आखिर क्यों करना पड़ा ये ऐलान
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 12 साल का बच्चा पुलिस को 11 रुपए इनाम देने का ऐलान करता नजर आ रहा है। ये वीडियो सिंगरौली जिले के ग्राम जरहां के निवासी आरव सिंह का है। 12 साल का आरव सिंह वीडियो में कह रहा है एक साल पहले मेरे घर में चोरी हुई थी। चोरों ने नगदी और गहने घर से चुरा लिए। मेरे पिताजी पुलिस थाने का चक्कर लगाकर थक गए, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया। इसी टेंशन में मेरे पिताजी की मौत हो गई।
पीड़ित बेटा आरव सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए घोषणा की है कि जो भी पुलिस वाले उन चोरों को गिरफ्तार करेंगे, उसे मैं अपनी तरफ से 11 रुपए का नगद इनाम दूंगा। पीड़ित बालक का दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।