भिंड में साइकिल चोर गैंग ने पहले मारी टक्कर, फिर शातिर तरीके से जेब से उड़ा दिए 50 हजार, देखें हैरान करने वाला वीडियो
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में साइकिल चोर गैंग ने एक अलग तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। साइकिल चोर गैंग ने पहले एक व्यक्ति में टक्कर मार दी। उसके बाद उसे बातों में लगाकर उसकी जेब से 50 हजार रुपए उड़ा दिए हैं।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, फरियादी कोतवाली थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है। अभी कोतवाली थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और मामला दर्ज कर लिया है।