लिफ्ट में पालतू कुत्ते को लेकर घुसी महिला, बच्चे ने किया मना तो पार कर दी सारी हदें, अब कैमरे में कैद हुई वारदात
नई दिल्ली नोएडा में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार चर्चा का विषय बन रही हैं। शहर में यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों के बीच चिंता और तनाव का माहौल बन रहा है। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सड़क पर रह रहे कुत्तों को खिलाने के लिए लोगों के बीच बहस या मारपीट की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसाइटी से सामने आया है। यहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 वर्षीय मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू की बताई जा रही है। दरअसल, 8 साल का बच्चा ट्यूशन से घर लौट रहा था। अपने फ्लैट पर जाने के लिए वो लिफ्ट का सहारा लिया। इसी दौरान एक महिला भी अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ी। तभी बच्च डर गया और महिला से हाथ जोड़कर कुत्ते को लिफ्ट में चढ़ाने से मना करता रहा। लेकिन महिला नहीं मानी और बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी।