Sat. Feb 22nd, 2025

चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा”, चोरी करने से पहले लिखता है पत्र, मामला जान पुलिस भी हुई हैरान

ग्वालियर   ग्वालियर में चोर की अजीबो गरीब हरकत का मामला सामने आया है। चोर ने कॉलोनी वासियों को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने कहा कि मैं एक “चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा” इस धमकी भरे पत्र को पढ़कर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम श्रीवास के घर देर रात किसी अज्ञात बदमाश ने पत्थर में एक लेटर लपेटकर फेंका था। जब उन्होंने लेटर खोल कर देखा तो उसमें साफतौर पर धमकी लिखी हुई थी। जिसमें लिखा था कि “मैं एक चोर हूं मुझे चोरी करने दो नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा मेरे साथ ही हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो तुम लोग मरोगे हमारे साथी से एक और दिन हमें शांति से चोरी करने दो”। इस पत्र को पढ़ने के बाद उसने कॉलोनी वासियों को दिखाया तो सभी लोग दहशत में आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *