दिल्ली में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, देखें किसको मिला कौन-सा मंत्रालय
नई दिल्ली रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। बता दें कि रेखा गुप्ता समेत 6 नेताओं को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है। तो वहीं विभागों को बंटवारा भी हो चुका है।
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग रखें हैं। इसके साथ ही उनके पास सतर्कता और योजना भी है। जबकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को शिक्षा, लोककल्याण और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।