पहले करते थे चोरी फिर पाप धोने चले जाते थे महाकुंभ, पुलिस ने भी पकड़ने के लिए 10 दिनों तक लगाई डुबकी
इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने दो चोरों को उत्तर प्रदेश से पकड़ा है, यह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने ‘पाप धोने’ प्रयागराज महाकुंभ चले गए थे। लौटते समय द्वारकापुरी पुलिस ने उन्हें ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अजय पिता सुरेश शुक्ला और संतोष कोरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने इंदौर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी के बाद वे प्रयागराज महाकुंभ चले गए, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया। लौटते समय इंदौर पुलिस ने ट्रेन में घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय शुक्ला गर्लफ्रेंड के साथ घूमने-फिरने का शौकीन है, इसलिए चोरी करता था।
वहीं, संतोष कोरी शराब का नशा करता है और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी करता था। आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ कुल्लू मनाली भी गया था । घटना स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस अब दोनों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।