बकरा दिलाएगा समाज में एंट्री ! दूसरी जाति में की बेटे की शादी तो समाज ने किया बहिष्कार, कहा- बकरा खिलाओ और वापिस आओ
नीरज काकोटिया, बालाघाट मध्य प्रदेश के बालाघाट से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता को अपनी बेटे की शादी दूसरे समाज में कराना महंगा पड़ गया। इसका खामियाजा उसे समाज से बहिष्कार होकर उठाना पड़ा। लेकिन इसके बाद समाज वालों ने जो मांग की, उसे जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे। लड़के के पिता से कहा गया कि वह उन्हें 31 हजार रुपए दे और बकरा खिलाए, इसके बाद हो उनकी समाज में एंट्री हो सकेगी। जिसके बाद पीड़ित ने मानव अधिकार आयोग समेत पुलिस में इसकी शिकायत की है।