Wed. Mar 12th, 2025

5 लाख रुपये देकर तीन शूटरों से कराई पत्नी पर फायरिंग, पति समेत 5 बदमाश गिफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति गौरव ने अपने साथी तांत्रिक कैलाश की मदद से हत्या की योजना बनाई थी. उसने 5 लाख रुपये देकर तीन शूटर किराए पर लिए थे.

पुलिस जांच में सामने आया कि 9 फरवरी की शाम को गौरव अपनी पत्नी नीतू के साथ कार में सफर कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार शूटर कार से टकराए और कहासुनी के बाद नीतू को गोली मार दी. गोली लगने से नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन उसकी जान बच गई.

पत्नी की हत्या के लिए पति ने रची साजिश

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी गौरव, तांत्रिक कैलाश और तीनों शूटरों देवेंद्र, सोनू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर पूरी वारदात की स्क्रिप्ट तैयार की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दी.

पति समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया

पुलिस की एसओजी टीम में शामिल मोनू शर्मा समेत अन्य ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों देवेंद्र और सोनू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि गौरव ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने सुपारी किलर्स को यह काम सौंपा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *