Mon. Feb 24th, 2025

कलेक्टर ने वित्तीय साक्षरता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भिण्ड 24 फरवरी 2025/ (मुकेश मिश्रा) कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रशासक श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर वित्तीय साक्षरता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। ज्ञात हो कि जिले में नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हितधारकों व किसानों में जागरूकता लाने व शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु यह जागरूकता रथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 168 सोसाइटियों के 380 गांव में चलाया जाएगा। कार्यक्रम में बताया जाएगा कि साइबर अपराधियों से कैसे बचें, ऑनलाइन ठगी धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी दी जाएगी, साथ ही शासन की योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण एवं कालातीत ऋण वसूली आदि से संबंधित जानकारी किसानों को दी जाएगी। ज्ञात रहे कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है इसी क्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपने समस्त खाताधारकों को बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपका बैंक आपके गांव कार्यक्रम चला कर बैंक की योजनाओं से जुडने की अपील कर रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के कोरकू ने को बताया कि यह कार्यक्रम बैंक के हितग्राहियों के हित मैं रहेगा इससे लोगों मैं बैंकिंग के प्रति जागरुकता बढ़ेगी जिले मैं बढ रहे वित्तीय सायबर अपराधो पर अंकुश लगेगा! कार्यक्रम में ,आर.एस चौरसिया प्रभारी प्रबंधक लेखा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहकारिता से समृद्धि योजना अंतर्गत कृषि ऋण मत्स्य पालन और जे.एल.जी ग्रुप बनाकर हितग्राहियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मैं जे.पी सगर प्रभारी फील्ड एवं समस्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड का स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *