Sun. Mar 9th, 2025

प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत, बाणसागर नहर में मिली लाशें, जांच में जुटी पुलिस

सीधी   कमर्जी थाना क्षेत्र के झगरौही के पास शुक्रवार सुबह बाणसागर नहर में एक लड़के और लड़की के शव तैरते मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब चरवाहा सत्यवान साकेत ने सबसे पहले शवों को नहर में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.  पुलिस जांच में मृतकों की पहचान कर ली गई है. लड़का मुबारक अली (ग्राम गेरुआ, थाना अमिलिया) का निवासी था, जबकि लड़की खुशबूनिशा (ग्राम खोरबा खास, थाना कमर्जी) की रहने वाली थी. दोनों के शव मिलने के बाद से ही स्थानीय लोग हैरान हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं

घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नहर से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों वहां कैसे पहुंचे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है — यह हादसा था, आत्महत्या, या कुछ और — इन सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उनके रिश्ते की सच्चाई क्या थी, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.इस घटना के बाद से ही इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *