भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया पंजाब में पार्टी को रोकने का षड्यंत्र
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. इस दौरान 4 गाड़ियों में भर कर पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत उनके कई सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इस छापे के जरिए शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से हासिल कमाई की मनी ट्रेल हासिल करने पर काम कर रही है.
इस बीच बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को पंजाब में कांग्रेस के बढ़ते कदम के खिलाफ साजिश करार दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.