Mon. Apr 28th, 2025

ड्रेसिंग रूम की बातें इन्होंने की थी लीक! अब BCCI ने कर दिया बाहर, कोच समेत 3 लोगों की कर दी छुट्टी

एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के इस टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, वहीं भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट में खलबली मच गई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद यह जानकारी भी सामने आई थी कि ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हो गई थीं। अब इस मामले में बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई की है और तत्काल एक्शन लेते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर को बाहर कर दिया है। हालांकि, उनका यह कार्यकाल मात्र 8 महीने पहले ही शुरू हुआ था।

दरअसल, बीजीटी में भारत को 1-3 से करारी हार मिली। हार के चलते ही भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सका। जिसके बाद हार का ठीकरा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर फोड़ा गया। इस तरह की खबरें भी सामने आईं कि बीजीटी में ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की गई थीं। हालांकि, इस हार के बाद बीसीसीआई की ओर से एक रिव्यू मीटिंग भी की गई थी।

इनपर हुआ बड़ा एक्शन

जानकारी के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर जा रही हैं। दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार कोच अभिषेक नायर के अलावा दो और कोच पर एक्शन लिया गया है, जिनमें फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहन देसाई शामिल हैं। अब इन तीनों को टीम मैनेजमेंट से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक नायर की जगह फिलहाल किसी भी कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी। दरअसल, इस समय बल्लेबाजी कोच के तौर पर सीतांशु कोटक पहले ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जबकि दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे।

जबकि लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे सोहन देसाई की जगह अब एड्रियन ले रू जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल, इस समय एड्रियन आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं, जबकि इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2002 से 2003 तक भारतीय टीम में भी काम किया है। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में फिर से शामिल किया है।

क्यों लिया गया इतना कड़ा एक्शन?

बीसीसीआई की ओर से यह कड़ा एक्शन लेने का सबसे बड़ा कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज है, जिसे भारतीय टीम ने बुरी तरह गंवाया था। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी, जिसमें टीम को जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बाकी के सारे मुकाबले हारे। जबकि आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था और कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई थी। लेकिन आखिरी मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज के अंतराल में ही रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है। ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर लीक हो रही थीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया था। बीसीसीआई को मिली शिकायत के बाद बोर्ड ने कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं और अब इस पर कड़ा एक्शन लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *