Tue. May 20th, 2025

पत्नी को बंधक बनाया… उसी के सामने सो रहे पति को हथौड़े से वार कर मार डाला

यूपी के अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे पति पत्नी पर आधी रात के बाद हमला कर दिया गया। हमलावरों ने पत्नी को बंधक बनाया और उसी के सामने सो रहे पति पर हथौड़े से सिर पर कई वार किए। पति चीख भी नहीं सका और उसकी जान चली गई। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद है। केस में नामजद हुए छह आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आधी रात के बाद किया गया हमला

मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे राजा भदसाना गांव है। यहां आस मोहम्मद का परिवार रहता है। उसी के बेटे 28 वर्षीय बच्चन उर्फ इंतजार की देर रात हत्या कर दी गई। बीती रात वो अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। थोड़ी ही दूर पत्नी भी बच्चे को लेकर लेटी थी। पत्नी का कहना है कि रात करीब दो बजे का वक्त रहा होगा तभी पांच छह हमलावर आए इनमें कुछ लोगों ने उसके हाथ पैर पकड़कर मुंह दबाए रखा। वहीं दूसरे लोगों ने उसके सामने ही सो रहे पति के सिर पर हथौड़े से कई वार किए। उसका पति चीख भी नहीं सका। चारपाई पर ही दम तोड़ दिया।

चार नामजद, पति को छोड़ दूसरे युवक के साथ बहन के रहने से परिवारों में था तनाव

हमलावरों के फरार होने के बाद चीख पुकार मच गई। मृतक युवक बच्चन की मां ने अल्ताफ, इस्लाम सलमान, सुलेमान के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी ग्राम कपूरीपुर में रहने वाले इस्लाम से हुई थी लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी बहन बीते कई सालों से शाहरुख नाम के एक युवक के साथ रह रही है इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहता था। बच्चन की हत्या इसी तनाव की वजह बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *