भोपाल के मिंटो हॉल में ‘मेरा घर’ फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया उद्घाटन
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ऐतिहासिक मिंटो हॉल में हिंदी फिल्म ‘मेरा घर’ की शूटिंग का शुभारंभ हुआ। इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में आशुतोष राणा, अरबाज खान और संजय कपूर नजर आएंगे। सरमन फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित है।
फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर ट्वीट कर जानकारी दी:
“राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आशुतोष राणा, अरबाज खान एवं संजय कपूर अभिनीत ‘मेरा घर’ हिंदी फिल्म की शूटिंग आरंभ हुई। सरमन फिल्म्स द्वारा बनने जा रही सामाजिक सरोकारों वाली इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ।”
मिंटो हॉल, जिसे अब कुशाभाऊ ठाकरे भवन के नाम से जाना जाता है, मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यह स्थान पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग का केंद्र रहा है, जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिला है।