Tue. May 20th, 2025

शादी में नाच रहे मामा ने चलाई गोली, भांजे के सिर के आर-पार निकली

आलीराजपुर। जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तीती में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां विवाह समारोह में नाच रहे युवक के हाथ से देसी कट्टे से अचानक गोली चल गई। पास में ही नाच रहे 13 वर्षीय भांजे के सिर को भेदते हुए पार निकल गई। बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से विवाह समारोह में खलबली मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है। ग्राम तीती में विवाह समारोह था। इस दौरान सभी लोग नाच रहे थे। इस बीच खारी निवासी पवन चौहान ने अपना अवैध देसी कट्टा बाहर निकाला। वह नाचते हुए उसको लोड करने लगा। इस दौरान अचानक गोली चल गई।

पास ही नाच रहे उसके भांजे अजय मुकेश वास्कले के सिर को छलनी करती हुई पार हो गई। गोली लगते ही अजय गिर गया। हैरत यह है कि गोली चलने के बाद भी पवन को इसका पता नहीं चला। वह नाचता ही रहा। जैसे ही लोगों ने अजय को गिरते देखा, भगदड़-सी मच गई।

सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी पवन को हिरासत में लेकर उसके पास से अवैध कट्टा बरामद किया। बालक का शव परीक्षण कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या और अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *