Tue. May 20th, 2025

सरला मिश्रा हत्याकांड में दिग्विजय सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत

भोपाल 28 वर्ष पहले हुई कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। शिकायती पत्र स्व. सरला के भाई अनुराग मिश्र ने देते हुए मामले की गहन जांच कराए जाने की मांग की।

बता दें कि जिला न्यायालय ने गत 17 अप्रैल को सरला मिश्रा की मौत को हत्या मानते हुए नए सिरे से जांच कराए जाने के निर्देश दिए थे।

थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा ने शिकायती पत्र में कहा है कि कोर्ट ने जांच की बात इस लिए कही है, क्योंकि उनकी बहन सरला मिश्रा की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया था।

इस पूरे मामले में खेल करने वालों में तत्कालीन थाना प्रभारी केएस सिंह, एसएम जेदी, डा. सत्यपति, योगीराज शर्मा, तत्कालीन जांच अधिकारी महेंद्र सिंह करचुरी और अन्य शासकीय कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।

इस पूरे मामले में खेल करने वालों में तत्कालीन थाना प्रभारी केएस सिंह, एसएम जेदी, डा. सत्यपति, योगीराज शर्मा, तत्कालीन जांच अधिकारी महेंद्र सिंह करचुरी और अन्य शासकीय कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।इन सभी की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा, जिनके कारण यह केस दबाया गया, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह और राजनीतिक लोगों की भी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *