सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ये योग्यता वाले उम्मीवदार कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल्स
नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के सुनहरा अवसर है। दरअसल, CISF की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल/ जनरल ड्यूटी (GD) के कुल 403 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 6 जून 2025 तय की गई है। ऐसे में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों के अंदर CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
CISF द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी संबंधित खेल में राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए
उम्मीदवार की उम्र
हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।