हेड कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाई
इंदौर के एमआईजी इलाके में एक हेड कांस्टेबल ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को उनका शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही एमआईजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।टीआई सीबी सिंह के अनुसार, यह दुखद घटना एमआईजी थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर की है। यहां रहने वाले परदेशीपुरा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी विनोद यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई।जानकारी के मुताबिक, विनोद यादव पहले खजराना थाने में पदस्थ थे। कुछ समय पहले उनका ट्रांसफर परदेशीपुरा थाने में हुआ था, और तभी से वे इसी सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे।बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही विनोद यादव की बेटी की शादी हुई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।