पुलिसकर्मी ने गुंडों की तरह होटल मैनेजर को लात चांटे मारे, दी गंदी गालियाँ
ग्वालियर मध्य प्रदेश ग्वालियर में कल दिन भर सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की चर्चा रही। इसे वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस दल गस्त। के लिए एक स्थान पर पहुंचा और वहां दुकान के बाहर बैठे होटल मैनेजर से उनमें से एक पुलिसकर्मी ने जमकर। गाली गलौच की और उसके बाद उसे जमकर चांटे।मारे और लातों से भी पीटा। ग्वालियर में पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ी हैं।अब इस घटना के बाद पुलिस की ओर ज्यादा किरकिरी हो रही है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
मामला ग्वालियर के स्टेशन बजरिया में संचालित होटल का है जहां होटल मैनेजर रात को 1 45 पर होटल के बाहर बैठा था और होटल के अंदर कर्मचारी सफाई कर रहे थे। उसी समय कॉमिंग गस्त की टीम वहां पहुंची और होटल बंद क्यों नहीं किया कहते हुए मैनेजर को चांटे मारने शुरू कर दिए और गंदी गंदी गालियां भी दी। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी पिटाई के साथ साथ गंदी गंदी गालियां दे रहा है। इस वीडियो में गुंडों की तरह व्यवहार करने वाला यह पुलिसकर्मी ग्वालियर की यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ दरोगा प्रदीप पर्याय है। इस मामले में पुलिस का कहना है की वीडियो सामने आया है। उसकी जांच की जाएगी और किन परिस्थितियों में यह घटना हुई उसकी जानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।
