Fri. Jan 16th, 2026

होटल में पिज्ज़ा आने से पहले भागी प्रेमिका, हुआ कुछ ऐसा कि प्रेमी को पिज्जा मिला न प्रेमिका

डिजिटल डेस्क बिजनौर उत्तर प्रदेश  अक्सर पिज़्ज़ा की फास्ट डिलीवरी के विज्ञापन और दावे आपने सुने होंगे लेकिन पिज्जा कितना भी कास्ट आए लेकिन उससे पहले ही यदि प्रेमिका भाग जाए तो प्रेमी पर क्या गुजरेगी। लेकिन ऐसा हुआ? क्या होगा की प्रेमिका इतनी जल्दी में रही की पिज्जा खाने से पहले ही भाग निकली क्योंकि ज्यादातर प्रेमिकाएं अपने प्रेमी के साथ पिज्जा खाने ही होटल में जाती हैं। क्या रही होगी प्रेमिका की पिज्जा खाए बिना भागने की मजबूरी और उसके बाद क्या गुजरी होगी प्रेमी पर?

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ा ही हैरतअंगेज़ खुलासा हो रहा है। यहां एक होटल में प्रेमिका के साथ पहुंचे युवक की सरेआम पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका को लेकर होटल पहुँचा था जहाँ उन्होंने पिज्जा ऑर्डर किया था उसी बीच प्रेमिका का भाई दोस्तों संग वहां पहुंचा और युवक को होटल से सड़क तक दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा।

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक अपनी प्रेमिका को पिज़्ज़ा खिलाने ले गया था। दोनों ने ऑर्डर भी दे दिया था। लेकिन खाना परोसे जाने से पहले ही हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, लड़की का भाई पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जैसे ही उसने बहन को प्रेमी संग होटल में देखा। वह गुस्से से आगबबूला हो गया। अपने दोस्तों के साथ युवक की पिटाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि सबसे पहले युवक को कुर्सी से मारा गया जिससे कुर्सी टूट गई। इसके बाद प्रेमी होटल से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन भाई और उसके साथियों ने सड़क तक पीछा कर बेल्ट से पीट डाला। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर प्रेमिका होटल से चुपचाप निकल गई। और बिना पिज़्ज़ा खाए ही घर लौट गई। लेकिन प्रेमी का तो यहां डबल नुकसान हो गया पिज्जा भी गया, प्रेमिका भी गई और धुनाई हुई सो अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed