Fri. Jan 16th, 2026

यू पी के बाद राजस्थान में नीले ड्रम में लाश,पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

अलवर।यूपी के मेरठ जैसा मामला राजस्थान के खैरथल-तिजारा में सामने आया है। यहां घर की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिला है।जिस युवक का शव मिला है उसकी पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा फरार हो गया था।पुलिस ने त्वरित कारवाही कर प्रेमी के साथ फरार मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बच्चे भी बरामद कर लिए गए हैं।   किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में स्थित राजेश शर्मा का मकान में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की लाश मिली है। मकान से बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को कॉल किया था। मौके पर पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला। जिस पर नमक डाल रखा था। युवक का धारदार हथियार से गला काटा गया था।प्रारंभिक जांच में पता चला कि हंसराम परिवार के साथ किराए से रहता था। हंसराम को डेढ़ महीने पहले छत पर बना कमरा किराए पर दिया था। हंसराम पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां रहता था। वह किशनगढ़बास में ईंट-भट्टे पर काम करता था।मकान मालिक का बेटा जितेंद्र ने ही हंसराम को किराए पर कमरा दिया था।अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था। शनिवार से ही हंसराम की पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब है। वहीं राजेश का बेटा जितेंद्र भी उसी दिन से गायब हो गया था।अब पुलिस ने प्रेमी के साथ फरार उसकी पत्नी सुनीता को पुलिस ने प्रेमी जितेंद्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *