लापता अर्चना केस ग्वालियर आरक्षक राम तोमर ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा
ग्वालियर। इंदौर से ट्रेन में सवार होकर लापता हुई अर्चना मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस केस में जीआरपी पुलिस ने ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए झांसी रोड थाने लेकर आई।
पूछताछ के दौरान आरक्षक राम तोमर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि,
“मैं अर्चना से कभी नहीं मिला। आज तक मैंने उसे फेस टू फेस नहीं देखा है। मेरी उससे केवल मोबाइल पर बातचीत हुई थी। इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।”
पुलिस अब राम तोमर और अर्चना के बीच हुई मोबाइल चैट और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि मामले की असली कड़ियां जोड़ी जा सकें। वहीं अर्चना के लापता होने से जुड़े कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं, जिन्हें लेकर जांच जारी
