लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनाडा में आतंकी संगठन घोषित, जानिए क्या है इसकी वजह
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली कनाडा ने सोमवार को लारेंस बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकी संगठन घोषित कर दिया। आतंकी संगठन घोषित करने के पीछे सरकार ने हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली और धमकी के जरिए आतंक फैलाने में उसकी संलिप्तता का हवाला दिया। पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिस्नोई गेंग न केवल भारत बल्कि दुनिया भर चर्चा का विषय बना हुआ है और भारत में लॉरेंस और सलमान की अदावत जगजाहिर है।सलमान पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
लारेंस बिश्नोई गिरोह को शामिल करने के साथ अब कनाडा में 88 आतंकी संगठन सूचीबद्ध हो गए हैं। लारेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाला गिरोह एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है। उनकी कनाडा में उपस्थिति है और वे महत्वपूर्ण प्रवासी समुदायों वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। कनाडाई पुलिस ने कुछ जबरन वसूली के मामलों को इस गिरोह से जोड़ा है, जिसका सरगना भारत की जेल में है।
