Tue. Nov 4th, 2025

भोपाल समेत चंबल-ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट

सर्दी की शुरुआत में छाए बादलों का बरसना जारी है। सोमवार को प्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी में बादल जमकर बरसे। श्योपुर में शाम साढ़े पांच बजे तक 56 मिलीमीटर और शिवपुरी में 34 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के चंबल-ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी कहीं तेज-कहीं हल्की बारिश हुई।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एक-दो दिन बाद प्रदेश के छह जिलों में अलग-अलग जगह बनीं मौसम प्रणालियों के असर से भारी वर्षा हो सकती है। उधर, इस बदले मौसम का असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी साफ नजर आ रहा है।

प्रदेश में दिन के तापमान में सबसे अधिक गिरावट श्योपुर में दर्ज हुई। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस कम रहकर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान चंबल-ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

चार बड़े शहरों में तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में):

भोपाल — अधिकतम 30.4, न्यूनतम 20.4

इंदौर — अधिकतम 29.8, न्यूनतम 20.2

ग्वालियर — अधिकतम 23.4, न्यूनतम 21.6

जबलपुर — अधिकतम 31.8, न्यूनतम 20.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *