Tue. Nov 4th, 2025

मुरैना — पोरस थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन हथियार तस्करो को किया गिरफ्तार, तस्करो से 7 अवैध हथियार, 5 जिंदा राउण्ड जब्त किए गए।

मुरैना — पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ (मापुसे) द्वारा अवैध हथियारों की तरकरी एवं क्रय-विक्रय के कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ एवं जिले में घटित गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों, ईनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ हेतु सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पोरसा पुलिस द्वारा 5 हजार के ईनामी 01 आरोपी एवं उसके 02 साथियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से अवैध हथियार, मोटर साइकिल सहित करीबन ₹2.41 लाख का मशरूका जब्त किया गया।
दिनांक 27.10.2025 को थाना पोरसा पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पोरसा में हत्या के मामले में, थाना अम्बाह में हत्या के प्रयास, थाना हजीरा ग्वालियर में फायरिंग के मामले में, थाना स्टेशन रोड मुरैना में डकैती की तैयारी के प्रकरण में करीबन 08 माह से फरार बल रहे कुल 5 हजार के ईनामी आरोपी संदीप तोमर उर्फ रामलला तोमर को ग्राम नंदकेपुरा के हार से उसके साथी आरोपी सौरभ तोमर उर्फ बैटरी तोमर के साथ गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से 12 बोर 01 इकनाली बंदूक, 32 बोर की 02 पिस्टल, 315 बोर के 03 देशी कट्टे, 32 बोर के 05 जिंदा कारतूस एवं 01 बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल जब्त की गई एवं धाना वापसी पर दोनों आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 250/25 धारा 25 (8), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी संदीप उर्फ रामलला तोमर द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा थाना नगरा के ग्राम धौर्रा निवासी रामू तोमर पुत्र केशव सिंह पुत्र रामवीर उर्फ पप्पू तोमर को अवैध हथियार दिया गया था, जिससे उसके द्वारा पूर्व में थाना पोरसा क्षेत्र में घटना कारित की थी, उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी रामू तोमर पुत्र केशव सिंह नि. ग्राम धौरा, नगरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर की एक अवैध अधिया जब्त की गई। उक्त आरोपी थाना पोरसा के अपराध क्रमांक 191/25 धारा 119 (1), 125, 115(2),296,351(2),3(5) BNS में फरार चल रहा था। गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपीगण के विरूद्ध पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है
सराहनीय भूमिकाः का०नि० दिनेश सिंह कुशवाह थाना प्रभारी पोरसा , उनि सुखदेव चौहान थाना प्रभारी नगरा, उनि धर्मेन्द्र गौर थाना प्रभारी महुआ, का०उनि० दुर्गेश सिंह भदौरिया थाना पोरसा, आर० 334 सीताराम थाना पोरसा, आर० 1196 सर्वेश सिंह थाना पोरसा, आर0 977 पुष्पेन्द्र सिंह थाना पोरसा, आर0 620 श्रीचन्द्र थाना पोरसा, आर० 1126 भूपेन्द्र सिंह यादव थाना पोरसा, आर० उमेश यादव, आर० 1133 राहुल सेंगर थाना पोरसा, आर० 255 संजीव थाना पोरसा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *