Kia का बड़ा धमाका! लॉन्च हुई Carens CNG, कीमत और माइलेज से देगी Ertiga को टक्कर
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपने लोकप्रिय एमपीवी Carens के पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट दिया है. पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश करने वाली किआ ने अब बाजार को देखते हुए अब CNG सेग्मेंट में भी एंट्री कर ली है. कंपनी ने Kia Carens का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह मॉडल खास तौ र पर उन परिवारों और फ्लिट ऑपरेटर्स के लिए बेहतर विकल्प होगा जो स्टाइल, स्पेस और बचत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ढूंढ़ रहे हैं.
सीएनजी किट की खासियत
इस वेरिएंट में लगाई गई सीएनजी किट कोई आफ्टरमार्केट अटैचमेंट नहीं है, बल्कि डीलर-लेवल फिटमेंट के तौर पर पेश की जा रही है. किआ ने इसके लिए सरकार द्वारा प्रमाणित Lovato DIO किट का इस्तेमाल किया है, जो 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की थर्ड-पार्टी वारंटी के साथ आती है. इस किट की कीमत 77,900 रुपये है, जिसे बेस Premium (O) पेट्रोल वेरिएंट (कीमत 10.99 लाख रुपये) पर लगाया जा सकता है.
इंजन और ट्रांसमिशन
कैरेंस सीएनजी के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि किआ ने इसके पावर आंकड़े साझा नहीं किए हैं, लेकिन यह वही इंजन है जो अपनी स्मूद परफॉर्मेंस और रिफाइंड नेचर के लिए जाना जाता है.
कैसा है कार का डिज़ाइन
किआ ने बाहरी लुक में कोई कटौती नहीं की है. बॉडी-कलर्ड बंपर और डोर हैंडल्स, सिल्वर फिनिश वाली टाइगर नोज़ ग्रिल, रियर स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटेना, और हैलोजन हेडलैम्प्स व टेललैम्प्स इसे एक सादगी भरा लेकिन प्रीमियम लुक देते हैं. यह कार R15 या R16 स्टील व्हील्स पर दौड़ती है, जिनके साथ फुल-साइज़ व्हील कवर दिए गए हैं.
कलर ऑप्शन
किआ ने इस वेरिएंट को भी 6 आकर्षक रंगों में पेश किया है. जिसमें क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इम्पीरियल ब्लू, और प्यूटर ऑलिव कलर शामिल हैं. हर रंग में यह एमपीवी अपने आप में एक अलग पर्सनैलिटी पेश करती है.
केबिन में क्लास और कम्फर्ट
कार के केबिन का माहौल एक फैमिली-फ्रेंडली प्रीमियम एमपीवी जैसा ही रखा गया है. ब्लैक और इंडिगो सेमी-लेदरेट सीट्स, 60:40 स्प्लिट सेकंड-रो सीट्स (स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और टंबल फंक्शन के साथ) तथा 50:50 स्प्लिट थर्ड-रो सीट्स दी गई हैं जो फुल-फ्लैट फोल्ड होती हैं. दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स भी मौजूद हैं, जो लंबी यात्राओं को बेहद आरामदायक बनाते हैं.
डैशबोर्ड का कॉम्बिनेशन सैटर्न ब्लैक, ककून बेज़ और नेवी शेड्स में है, जिसे इंडिगो मेटल पेंट से एक्सेंट किया गया है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही वॉयस रिकग्निशन और 6 स्पीकर्स का सेटअप भी मौजूद है.
फीचर्स और सेफ्टी पैकेज
कैरेंस सीएनजी में किआ ने किसी भी जरूरी फीचर से समझौता नहीं किया है. इसमें की-लेस एंट्री, बर्गलर अलार्म, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs (LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ), रियर व्यू कैमरा (डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ), रियर सनशेड कर्टेन्स और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे कई उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं. पांच USB टाइप-सी पोर्ट्स पूरे केबिन में यात्रियों को उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को पावर देने की सुविधा प्रदान करते हैं.
