Tue. Nov 4th, 2025

Kia का बड़ा धमाका! लॉन्च हुई Carens CNG, कीमत और माइलेज से देगी Ertiga को टक्कर

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपने लोकप्रिय एमपीवी Carens के पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट दिया है. पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश करने वाली किआ ने अब बाजार को देखते हुए अब CNG सेग्मेंट में भी एंट्री कर ली है. कंपनी ने Kia Carens का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह मॉडल खास तौ  र पर उन परिवारों और फ्लिट ऑपरेटर्स के लिए बेहतर विकल्प होगा जो स्टाइल, स्पेस और बचत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ढूंढ़ रहे हैं.

सीएनजी किट की खासियत

इस वेरिएंट में लगाई गई सीएनजी किट कोई आफ्टरमार्केट अटैचमेंट नहीं है, बल्कि डीलर-लेवल फिटमेंट के तौर पर पेश की जा रही है. किआ ने इसके लिए सरकार द्वारा प्रमाणित Lovato DIO किट का इस्तेमाल किया है, जो 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की थर्ड-पार्टी वारंटी के साथ आती है. इस किट की कीमत 77,900 रुपये है, जिसे बेस Premium (O) पेट्रोल वेरिएंट (कीमत 10.99 लाख रुपये) पर लगाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *