Fri. Jan 16th, 2026

15 IPS समेत 77 अफसरों के तबादले, 4 को एडिशनल चार्ज, कई जिलों के एसपी भी बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया हैं।राज्य सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 15 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और 62 एचपीपीएस (राज्य पुलिस सेवा) अधिकारियों के बुधवार रात तबादले किए हैं। इन तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस प्रशिक्षण, सतर्कता, जेल, सशस्त्र बल, साइबर क्राइम व अन्य शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एसपी जैसे कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, हमीरपुर के अलावा पुलिस जिला बद्दी और नूरपुर को इधर से उधर किया गया हैं। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय, सतर्कता ब्यूरो, सीआईडी, साइबर क्राइम, प्रशिक्षण संस्थान, रिज़र्व बटालियन और होमगार्ड में भी नए अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं।चार आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैं। कार्यवाहक मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
हिमाचल प्रदेश में 15 आईपीएस के तबादले

  • अभिषेक त्रिवेदी (आईपीएस, 1996), जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हैं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल व सुधार सेवा) के अतिरिक्त प्रभार।
  • प्रेम कुमार ठाकुर (आईपीएस, 2004), जो अब तक आईजी (आर्म्ड पुलिस व प्रशिक्षण) थे, उन्हें आईजी, पुलिस अकादमी, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, शिमला ।
  • डॉ. डी.के. चौधरी (आईपीएस, 2008), प्रिंसिपल, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह को डीआईजी, साइबर क्राइम, धर्मशाला।
  • अनुपम शर्मा (आईपीएस, 2009), डीआईजी (जेल), शिमला को डीआईजी (क्राइम), सीआईडी, शिमला
  • रंजन चौहान (आईपीएस, 2010), डीआईजी (कानून व्यवस्था) को डीआईजी (लीव रिजर्व), राज्य मानवाधिकार आयोग, शिमला ।
  • डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (आईपीएस, 2014), एसपी कुल्लू को पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी (अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी) ।
  • मानव वर्मा (आईपीएस, 2015), एआईजी, पुलिस मुख्यालय को भी एसपी (अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी), मुख्यालय शिमला।
  • अभिषेक यादव (आईपीएस, 2015), एसपी चंबा को एआईजी, पुलिस मुख्यालय, शिमला।
  • अशोक रतन (आईपीएस, 2017), एसपी पुलिस जिला नूरपुर, जो अतिरिक्त रूप से कांगड़ा का कार्यभार भी देख रहे थे, अब एसपी कांगड़ा (धर्मशाला)।
  • अभिषेक एस (आईपीएस, 2019), एसपी किन्नौर को एसपी (कानून व्यवस्था), पुलिस मुख्यालय, शिमला
  • सचिन हिरेमठ (आईपीएस, 2020), एएसपी मंडी (लीव रिजर्व) को एसपी, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (मंडी ज़ोन) ।
  • अभिषेक (आईपीएस, 2021), एसडीपीओ बद्दी को एएसपी, शिमला ।
  • अदिति सिंह (आईपीएस, 2021), एएसपी कांगड़ा (लीव रिजर्व) को एसपी, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (धर्मशाला ज़ोन) ।
  • गौरवजीत सिंह (आईपीएस, 2022), एसडीपीओ करसोग को एसडीपीओ नादौन, हमीरपुर नियुक्त
  • मेहर पंवार (आईपीएस, 2022), एसडीपीओ परवाणू को एएसपी, शिमला ।
  • हिमाचल कैडर के 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी स्टेट सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजीपी एसटीएफ ।
  • हिमाचल कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी बिमल गुप्ता को आईजीएपीटी।
  • डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा को डीआईजी लॉएंड ऑर्डर।
  • डीआईजी सौम्या सांबशिवन को प्रिंसीपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

62 HPPS अधिकारियों के तबादले   

  • भूपिंद्र सिंह-1 को एसपी पीटीसी डरोह, दिनेश कुमार को एएसपी सीआईडी शिमला, बदरी सिंह को एएसपी आईआरबी 2 सकोह, सागर चंद्र को एएसपी आईआरबी छठी धौलाकुंआ, अमित कुमार-1 को एएसपी आईआरबी प्रथम बनगढ़, नरेंद्र कुमार को एएसपी नाहन।
  • राजेश कुमार -11 को एएसपी आईआरबी पांचवीं बस्सी, अजय कुमार -1 को एएसपी विजिसेंस सिरमौर, नरवीर सिंह को एएसपी विजिलेंस शिमला, राजेंद्र कुमार को एएसपी कांगड़ा, मनोज कुमार को एएसपी आईआरबी प्रथम बनगढ़, अभिमन्यु वर्मा को एएसपी मंडी।
  • रेणू कुमारी को एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा, तरणजीत सिंह को एएसपी विजिलेंस कार्यालय बिलासपुर, नवदीप सिंह को एएसपी सीआईडी शिमला, ब्रह्मदास को एएसपी विजिलेंस कार्यालय कांगड़ा, योगेश रोल्टा को एएसपी आईआरबी पांचवीं बस्सी।
  • भूपिंद्र सिंह को एएसपी सीआईडी मंडी, मुनीष को एएसपी विजिलेंस हमीरपुर, रत्तन सिंह को कमांडेट होमगार्ड मुख्यालय शिमला, प्रताप सिंह को डीएसपी आईआरबी छठी धौलाकुआं।
  • जेतेंद्र कुमार को डीएसपी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी आफिसर बीबीएमबी तलवाड़ा, हरीश कुमार शर्मा को डीएसपी एचपीएपी बटालियन जुन्गा, योगेंद्र दत्त को डीएसपी विजिलेंस बद्दी, कमल किशोर को डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी।
  • बलदेव दत्त को डीएसपी मुख्यालय चंबा, अनिल कुमार -1 को एसडीपीओ परवाणू, अरुण मोदी को डीएसपी विजिलेंस सोलन, डॉ. प्रतिभा चौहान को डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी, कर्ण सिंह गुलेरिया को डीएसपी सीआईडी उत्तरी रेंज धर्मशाला।
  • गुलशन नेगी को डीएसपी शहरी शिमला, संजय शर्मा को एसडीपीओ दाडलाघाट, अनिल कुमार -5 को एसडीपीओ अंब, रमाकांत ठाकुर को डीएसपी पहली आईआरबी बनगढ़, तिलक राज को डीएसपी एचपीआईपीएस डरोह, डॉ. वसुधा सूद को एसडीपीओ देहरा।
  • सिद्दार्थ शर्मा को डीएसपी मुख्यालय नाहन, अजय कुमार -3 को एसडीपीओ ठियोग, विजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस कुल्लू, मुकेश कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, कैलाश चंद को डीएसपी एसडीआरआफ धर्मशाला, सुनील कुमार को एसडीपीओ संगढ़ाह, संजय कुमार को डीएसपी मुख्य सुरक्षा अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला।
  • राजीव मेहता को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबैरी, शेर सिंह -2 को एसडीपीओ चुवाड़ी, अनिल ठाकुर -8 को डीएसपी विजिलेंस किन्नौर, संदीप कुमार को डीएसपी विजिलेंस मुख्यालय शिमला, गौरी दत्त को डीएसपी एसडीआरएफ जुन्गा।
  • हरनाम सिंह को एसडीपीओ रामपुर, रीता देवी को डीएसपी तीसरी आईआरबी पंडोह, मानवेंद्र ठाकुर को डीएसपी मुख्यालय शिमला, नरेश कुमार को डीएसपी विजिलेंस लीव रिजर्व व एसआईयू शिमला,
  • विजय कुमार को एसडीपीओ पावंटा साहिब, संदीप शर्मा को एसडीपीओ बैजनाथ के साथ एसडीपीओ पालमपुर का अतिरिक्त कार्यभार, चंद किशोर को एसडीपीओ करसोग और योगराज को एसडीपीओ बद्दी तैनाती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed