IPL 2026 में RCB नहीं खेलेगी होम ग्राउंड पर मैच इन कारणों के चलते लिया जाएगा यह फैसला
क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL 2026 में अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलेगी? दरअसल अभी तक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ने फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है। पिछले सीजन हुई घटना ने ग्राउंड पर बड़े सवाल खड़े किए थे। इसी के चलते आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले इस मैदान पर नहीं करवाए गए थे।
IPL 2026 से पहले अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे या नहीं। बता दें कि बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड है। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। टीम मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए गए थे। जानकारी दी गई कि आरसीबी की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड निकाली थी, लेकिन स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही इस स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया गया है।
हाल ही में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी जस्टिस डी. कुन्हा कमेटी ने इस ग्राउंड को असुरक्षित बताया था। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल के मुकाबले इस मैदान पर खेले जाएंगे या नहीं। आईपीएल 2026 के मुकाबले कराने से पहले इस ग्राउंड को विशेषज्ञों से सुरक्षा मंजूरी और फिटनेस टेस्ट पास करवाना अनिवार्य होगा
