Fri. Jan 16th, 2026

खरमास में शुक्र दो बार करेंगे गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगा मान-सम्मान, बढ़ेगी कमाई

खास के दौरान शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। शुभ कार्यों पर भले ही रोक होगी, लेकिन कई राशियों का भाग्योदय होगा। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। सफलता के द्वार भी खुलेंगे। आइए जानें ये भाग्यशाली लोग कौन हैं?
इस साल का खरमास बेहद ही खास रहने वाला है। दैत्यों  के गुरु शुक्र (Shukra) दो बार गोचर करने वाले हैं। पहला गोचर 20 दिसंबर को धनु राशि में होगा। वहीं दूसरा गोचर 13 जनवरी 2026 को मकर राशि में होगा। इसका प्रभाव इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होगा। जातकों के जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं।

सूर्य देव के प्रवेश धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास मास की शुरुआत होती है। हिंदू धर्म में इसका बेहद ही विशेष महत्व होता है। इस समय शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों को करना अशुभ माना जाता है। गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह जैसे कार्यक्रम की मनाही होती है। खरमास की शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। इसका समापन 14 जनवरी 2026 को होगा। कई राशियों के लिए यह समय किसी वरदान के से का कम नहीं होगा। असुराचार्य शुक्र (Shukra Gochar) की खास कृपा बरसेगी। आइए जानें किन लोगों को इस दौरान सबसे अधिक फायदा होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed