Thu. Jan 15th, 2026

मिनी ऑक्शन से पहले BCCI ने इन 19 खिलाड़ियों को और लिस्ट में जोड़ा, क्या IPL 2026 में खेलने का मिलेगा मौका?

आज आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने वाला है। सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। आज 350 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 40 खिलाड़ी शामिल हैं और इन खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की जा सकती है। मिनी ऑक्शन में भी कई बार ऐसा हुआ है जब खिलाड़ियों को बड़ी रकम देकर खरीदा गया है। वहीं इस मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सूची में बड़ा अपडेट किया है। बता दें कि सोमवार देर रात शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में 19 और खिलाड़ियों को शामिल कर दिया गया है।

इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लेकर है। बता दें कि दोनों टीमों के पास कुल मिलाकर 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों टीमें सबसे महंगे खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। टीमों के पास स्लॉट वैल्यू भी ज्यादा है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास कुल 13 स्लॉट बाकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी कुछ स्लॉट खाली हैं। चेन्नई की टीम कुल चार विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह विदेशी खिलाड़ियों को अब टीम में शामिल कर सकती है।

19 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया

वहीं अब इस मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सूची में बड़ा अपडेट करते हुए 19 और खिलाड़ियों को जोड़ दिया है। इन खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल हैं। बता दें कि लिस्ट में बड़े नामों में स्वास्तिक चिकारा, सारांश जैन और तन्मय अग्रवाल शामिल हैं, जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। स्वास्तिक चिकारा को पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने साथ जोड़ा था, हालांकि इस सीजन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। वहीं तन्मय अग्रवाल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों पर टीमें दांव खेल सकती हैं।

बीसीसीआई की ओर से इन 19 खिलाड़ियों को अब इस लिस्ट में शामिल किया गया है

स्वास्तिक चिकारा (यूपीसीए), सारांश जैन (एमपीसीए), राहुल राज नामला (सीएयू), विराट सिंह (जेएससीए), मणि शंकर मुरा सिंह (टीसीए), वीरनदीप सिंह (मलेशिया), चामा मिलिंद (एचवाईसीए), केएल श्रीजीत (केएससीए),त्रिपुरेश सिंह (एमपीसीए), काइल वेरेन (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजाराबानी (जिम्बाब्वे), बेन सियर्स (न्यूजीलैंड), राजेश मोहंती (ओसीए), स्वास्तिक सामल (ओसीए), एथन बॉश (दक्षिण अफ्रीका), क्रिस ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), सूरज संगाराजू (एसीए) और तन्मय अग्रवाल (एचवाईसीए) शामिल हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन पर रहेगी नजरें

आज मिनी ऑक्शन में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अभिमन्यु ईश्वरन पर भी होंगी। अभिमन्यु ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें कई बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि अब तक उनका डेब्यू नहीं हो सका है और उन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। पहले भी अभिमन्यु ईश्वरन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। अब एक बार फिर देखना होगा कि कौन सी टीम उन पर दांव खेलती है। अभिमन्यु ईश्वरन को इस बार स्प्रेडशीट में 360वें नंबर पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed