आखिरकार शुरू हो ही गया आरओबी
काशीपुर। एसडीएम, एसपी और एनएच के ईई ने बुधवार को निरीक्षण के बाद बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे आरओबी को यातायात के लिए खोल दिया गया। हालांकि अभी हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति मिली है। इधर आरओबी शुरू होने पर व्यापारी दिलप्रीत सिंह सेठी, राजकुमार सेठी, प्रशांत कुमार, मंदीप सेठी आदि ने पुल को खोले जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहरवासियों को जाम से भारी राहत मिलेगी। वर्ष 2017 में महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। तमाम बाधाओं के चलते दो साल में बनने वाले आरओबी का निर्माण सात साल में पूरा हुआ। इसी बीच बीती 15 अप्रैल को भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समर्थकों के साथ पहुंच गए और आरओबी पर लगी बैरिकेडिंग को हटाकर यातायात शुरू करा दिया। हालांकि दो घंटे बाद लोड टेस्टिंग की बात कहते हुए यातायात बंद करा दिया और 20 से 23 अप्रैल तक 72 घंटे की एनएच ने लोड टेस्टिंग की। इसी दौरान 23 अप्रैल दोपहर को कांग्रेसी मौके पर पहुंच गए और यातायात शुरू कराने की मांग कर धरना-प्रदर्शन करने लगे। तब एनएच अधिकारियों ने जनसुरक्षा की बात कहते हुए 30 अप्रैल तक यातायात शुरू करने की बात कहकर धरना प्रदर्शन खत्म करा दिया। एसडीएम, एसपी व एनएच के ईई द्वारा बीते बुधवार को निरीक्षण के आरओबी की साफ-सफाई के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे एनएच के ईई प्रवीण कुमार अपने अन्य विभागीय इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर सुबह साढ़े सात बजे से हल्के वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह से शुरू करा दिया। कहा कि 10-15 दिन बाद बड़े वाहनों को उक्त आरओबी पर चलाने पर विचार किया जाएगा।