लाइसेंस व आरसी अब स्मार्ट कार्ड के स्थान पर प्रिंटेबल पीडीएफ फॉरमेट में होगी उपलब्ध
कोटपूतली | परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल से आरसी व लाइसेंस स्मार्ट कार्ड के स्थान पर प्रिंटेबल पीडीएफ फॉरमेट में उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस कारण 31 मार्च 2024 तक स्मार्ट कार्ड प्रिंट करने हेतु विभाग द्वारा ली जा रही 200 रुपए फीस बंद कर दी है।
डीटीओ अमित शर्मा ने बताया कि जिन आवेदकों ने 1 अप्रैल से पूर्व ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीयन प्रमाण-पत्र के स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपए फीस राशि ऑनलाइन जमा करवा दी थी एवं आज तक उनका आवेदन कार्यालय स्तर पर लंबित है उनको स्मार्ट कार्ड के लिए ली गई 200 रुपए फीस राशि रिफंड की जाएगी। इस हेतु आवेदक 30 अप्रैल से पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।