लोहाघाट के ईएनटी सर्जन ने दिया इस्तीफा
लोहाघाट। उप जिला अस्पताल लोहाघाट में कार्यरत ईएनटी सर्जन डॉ. इशांत ने इस्तीफा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डॉक्टर ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि डॉ. इशांत ने एक माह पहले अस्पताल को अपना त्यागपत्र दिया था। इसे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल को भेजा था। इस्तीफा मिलने के बाद चिकित्सक को काफी समझाया गया लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। डॉ. इशांत लोहाघाट अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे थे।