Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड में 10वीं में 99.19 और 12वीं में 97.89 फीसदी बच्चे पास, बेटियां फिर अव्वल

देहरादून  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से सोमवार को आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) का परिणाम घोषित किया गया।  उत्तराखंड में 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.19 फीसदी और 12वीं का 97.89 फीसदी रहा। दोनों ही कक्षाओं में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ते हुए देशभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है।

इस बार सीआईएससीई से संबद्ध प्रदेश भर के 111 विद्यालयों के 3977 बालक और 3564 बालिकाएं कुल 7541 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी। जिसमें से 3934 बालक और 3546 बालिकाएं सफल रहीं।

कुल 99.19 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। पासिंग प्रतिशत की बात करें तो बालकों का पासिंग प्रतिशत 98.92 फीसदी और बालिकाओं का 99.49 फीसदी रहा। बालिकाओं का पासिंग प्रतिशत बालकों की तुलना में 0.57 प्रतिशत अधिक रहा।
वहीं, प्रदेश के 86 विद्यालयों के 2918 बालक और 2726 बालिकाओं समेत कुल 5644 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी। इनमें से 2834 बालक और 2691 बालिकाएं पास हुईं और रिजल्ट 97.89 फीसदी रहा।
पासिंग प्रतिशत की बात करें तो 12वीं में 97.12 फीसदी बालक और 98.72 बालिकाएं ने सफलता प्राप्त की। ऐसे में इसमें भी बालकों की तुलना में बालिकाओं का पासिंग प्रतिशत 1.6 फीसदी अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *