नए सत्र में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय, अशासकीय एवं निजी संस्थानों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पोर्टल पर एक मई से 31 मई तक पंजीकरण होगा। इसके बाद 1 से 20 जून तक प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी।
विवि की ओर से महाविद्यालयों में नए सत्र में प्रवेश के लिए सूचना जारी की गई है। कुलपति प्रो. एके जोशी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25, स्नातक प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं।छात्र समर्थ पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://ukadmission.samarth.ac.in/ के माध्यम से एक मई से 31 मई तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद एक जून से 20 जून तक प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी।
समर्थ पोर्टल के माध्यम से निम्न पाठ्यक्रमों में हो सकेंगे पंजीकरण
– मुख्य पाठ्यक्रम – बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स
– व्यवसायिक पाठ्यक्रम – बीबीए (एविएशन), बीए (टूरिज्म), बीए (योगा), बीए ऑनर्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बीएफए, बीएससी (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया), बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीएससी (फैशन डिजाइनिंग), बीएससी (फिशरीज), बीएससी (फूड टेक्नोलॉजी), बीएससी (होम साइंस), बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्टरी, बीएससी (ऑनर्स) हाॅर्टिकल्चर, बीएससी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी ऑनर्स (एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस), बीबीए, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएचएम, बीजेएमसी, डिप्लोमा इन हाेटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन टूरिज्म, डिप्लोमा इन एक्टिंग, डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी, डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन, डिप्लोमा इन फिल्म एडिटिंग, बीपीएड, बीपीएस।