वनाग्नि बुझाने में मदद करने वाली ग्राम पंचायतें पुरस्कृत होंगी
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिले में वनाग्नि घटनाओं को शून्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वनाग्नि की रोकथाम में वन विभाग का सहयोग करें। डीएम ने कहा कि निजी खेतों में कोई भी व्यक्ति आग न लगाए, इसके लिए पटवारी, ग्राम पंचायत और वीडीओ ग्रामीणों को जागरूक करें। कोई भी व्यक्ति अगर आग लगाते हुए पाया जाता है तो संबंधित क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) तत्काल एफआईआर दर्ज कराए। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के अतिरिक्त महिला मंगल दलों से भी सहायता लेने को कहा। डीएम ने कहा कि जो ग्राम पंचायत वनाग्नि रोकथाम में बेहतर कार्य और सहयोग करेगी उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पूर्व वन विभाग की एसडीओ नेहा चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से वनाग्नि की रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे प्रबंधन और कार्यों की जानकारी दी। बैठक में एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकु बिष्ट और सौरभ असवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।