विकासनगर में तहसील प्रशासन और श्रम विभाग के आश्वासन पर काम पर लौटे कर्मचारी
लखवाड़ बांध परियोजना स्थल में कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारियों ने तहसील प्रशासन और श्रम विभाग के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया। कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन से धरने में बैठे थे। लखवाड़ बांध परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टुब्रो कंपनी में अपेक्स इंफ्रा कर्मचारी कंपनी के कर्मी कार्य कर रहे हैं। वे लार्सन एंड टुब्रो कंपनी से नौ सूत्री मांगों को लेकर आठ मई को धरने पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि उनको सर्दी के लिए गर्म कपड़े, बांध स्थल पर बनाई गई कॉलोनी में कमरों में फर्श, मैट, भोजन के लिए मेस, मेडिकल और ईएसआईसी की सुविधा दी जाए। कर्मचारी डस्ट, विंटर, हिल अलाउंस, वर्ष में निर्धारित अवकाश, प्रत्येक माह सात तारीख को वेतन आदि सुविधा की मांग कर रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को कार्यदायी संस्था ने पूरा करने का आश्वासन दिया है। कर्मचारियों ने धरना वापस लेकर कार्य शुरू कर दिया है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अनिल कुकरेती, उप निरीक्षक मीनाक्षी शाह, कर्मचारियों के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह भंडारी, अरविंद पुंडीर, सुरेंद्र तोमर, रमेश रावत आदि की उपस्थिति रहे।