Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड के गरिम्य जोशी ने किया रीजन टाॅप, पाए 498 अंक; सुनिए सफलता की कहानी

सीबीएसई की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर के गरिम्य जोशी ने 10वीं में रीजन टाॅप किया है। गरिम्य जोशी ने 498 अंक पाए है। गरिम्य रुद्रपुर के एमिनीटी पब्लिक स्कूल के छात्र है। सीबीएसई हाईस्कूल के रीजन टॉपर एमिनीटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के छात्र गरिम्य जोशी माध्यमिक शिक्षा लेने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं। शहर की सिंह कालोनी निवासी गरिम्य जोशी के पिता ललित मोहन जोशी संजयनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं मां ज्योति जोशी जनता इंटर कालेज में गणित की शिक्षिका हैं। वह बताते हैं कि कक्षा एक से एमेनिट स्कूल में ही शिक्षा ली। नौंवी उत्तीर्ण करने के बाद दसवीं में आए तो शुरुआत में एक से दो घंटे पढ़ाई की। धीरे-धीरे समय बढ़ता चला गया और सात घंटे तक पढ़ने का लक्ष्य बना लिया। जिसकी परिणति गणित, सोशल साइंस व हिंदी विषय में सौ में से सौ अंक के रूप में आए वहीं, अंग्रेजी व विज्ञान में सौ में से 99-99 अंक हासिल किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि कोई भी लक्ष्य अधूरा नहीं रहता, सिर्फ लगन, मेहनत होनी चाहिए। वह इंटरमीडिएट में इससे भी अधिक अंक लाने की कोशिश करेंगे।

 

100 % अंकों के साथ प्रियांशी रावत बनी 10 वीं की टॉपर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *