400 से अधिक लोगों ने कराई ई-केवाईसी
चंपावत। जिले के सीमांत मंच क्षेत्र में चंपावत गैस एजेंसी की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 400 से अधिक उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी कराई। गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी ने बताया कि एजेंसी की ओर से कई गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। गांव में शिविर लगाने से लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया उपभोक्ताओं को ई केवाईसी करानी जरूरी है जिसके लिए आधार कार्ड और उपभोक्ता का फिंगर प्रिंट लिया जाना जरूरी है। इसके अलावा जिले के दूरस्थ गांवों में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।