प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए 20 तक मांगे गए आवेदन
चंपावत। माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में प्रवक्ता और सहायक शिक्षक एलटी के पदों को भरने की आवेदन प्रक्रिया 20 मई तक जारी रहेगी। सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापक एलटी से अनिवार्य स्थानांतरण के लिए विकल्प पत्र और अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम में अनिवार्य स्थानांतरण के लिए पात्रता सूची और रिक्ति की सूची विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड की गई है। जिन प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापक एलटी के नाम अनिवार्य स्थानांतरण के लिए पात्रता सूची में है, उन्हें अपना विकल्प पत्र पोर्टल विवरण के माध्यम से संस्थाध्यक्ष से अग्रसारित कराकर 20 मई तक बीईओ को उपलब्ध कराना होगा। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्मिकों की सूची सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम और अनुरोध के आधार पर अलग-अलग तैयार कर 25 मई को शाम पांच बजे तक संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूची के अनुसार संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी निर्धारित प्रारूप भरकर 30 मई को शाम पांच बजे तक सॉफ्ट और हार्ड कापी में सहायक अध्यापक एलटी की सूची संबंधित मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा और प्रवक्ताओं की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे।
सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण के लिए पात्रता सूची तथा रिक्ति की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक रखी गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। माध्यमिक स्कूलों में उपलब्ध रिक्त पदों के सापेक्ष नियमानुसार स्थानांतरण किया जाएगा।
– मेहरबान सिंह बिष्ट सीईओ चंपावत।