Mon. Apr 28th, 2025

नहाते समय गंगा में बहा NRI, पुलिस व SDRF ने शुरू किया सर्च अभियान

 ऋषिकेश। पत्नी व पुत्र के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक एनआरआई गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग अभियान चला रही है। पुलिस के मुताबिक, 38 एलीमेंट क्लॉज पीनर ए51ईआर लन्दन यूके निवासी प्रग्नेश ओंधिया (59 वर्ष) पुत्र नटवर लाल अपनी पत्नी व पुत्र के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। वह स्वामी नारायण आश्रम में रुके थे। सोमवार की सुबह करीब 7:45 बजे पूरा परिवार गंगा में नहाने के लिए चला गया। जहां स्वामीनारायण घाट पर स्नान करते समय अचानक प्रग्नेश ओंधिया तेज बहाव की चपेट में जाकर गंगा में बह गए। कुछ दूर तक बहने के बाद वह लहरों में समा गए। उनकी पत्नी पिंकी तथा पुत्र आनंद उस समय मौके पर ही मौजूद थे। सूचना पाकर मुनिकीरेती पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि गंगा में बहकर लापता हुए व्यक्ति की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *