नीझड़ा व हिम्मतपुर नालों की 16 लाख से होगी सफाई
काशीपुर। सिंचाई विभाग नीझड़ा व हिम्मतपुर में नालों से होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लाख की लागत से सफाई कराएगा। विभाग ने 15 जून तक नाला सफाई कराने का समय तय किया है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता केशव कुमार ने बताया कि काशीपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या सबसे अधिक है, जिसके चलते हर वर्ष मानसून के सीजन में जलभराव की समस्या पैदा होती है। उन्होंने बताया जुलाई 2023 में अतिवृष्टि से जसपुर खुर्द स्थित नीझड़ा कॉलोनी से निकलने वाले नाले से सांई धाम कॉलोनी, विशाल नगर व इससे जुड़ी कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया था। वहीं बीते वर्ष 16 जुलाई 2023 को हिम्मतपुर में छह से आठ फीट तक पानी भर गया था। उस दौरान अतिवृष्टि से पानी का प्रवाह बाजपुर रोड पर बहल्ला नदी पर पुराने संकरे पुल से टकरा कर पानी निकासी प्रभावित हो रही थी। जानकारी होने पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह की मौजदूगी में एनडीआरएफ की टीमों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दो दिन तक अभियान चला कर दो सौ से अधिक लोगों को रेसक्यू किया था। सहायक अभियंता ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर अब इन दोनों क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आठ-आठ लाख रुपये से 15 जून से पहले सफाई और नालों को चौड़ा कराया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीघ्र दोनों नालों की सफाई कराई जाएगी।