Sat. Nov 2nd, 2024

हीट वेव को लेकर अलर्ट: हल्द्वानी में आज से और बढ़ेगी तपिश, दोपहर एक से चार बजे तक घर पर रहने की सलाह

गर्म हवाएं चलने से रविवार दोपहर बाजार और सड़कों पर सन्नाटा रहा। मौसम विभाग देहरादून ने अगले तीन से चार दिन तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर एक से शाम चार बजे तक घर पर रहने की सलाह दी है। आगामी दिनों में तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ने की आशंका है। हल्द्वानी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम पारा 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर उमस के कारण लोग परेशान रहे। रविवार का दिन होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। आगामी दिनों में तराई में लू चलेगी और तपिश बढ़ेगी। मौसम विभाग ने भी पर्वतीय जिलों में ऊष्ण लहर की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी अस्पतालों को हीट वेव को लेकर सतर्क किया गया है। गर्मी को देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल में मेडिसिन और बाल रोग विभाग अलर्ट मोड पर है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, लू के लक्षण पर मरीज को ड्रिप चढ़ाने, स्पंजिंग करने समेत तुरंत इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं। बर्फबारी और बारिश न होने से रविवार को नैनीझील का जलस्तर एक फीट एक इंच तक पहुंच गया है। यह बीते वर्ष के मुकाबले तीन फीट साढ़े छह इंच कम है। यदि इसी तरह रहा तो जून के पहले सप्ताह में झील का जलस्तर शून्य तक पहुंचने की आशंका है। इस वर्ष झील के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। मई का पहला पखवाड़ा खत्म होने, मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां तथा लगातार बढ़ रही गर्मी से नैनीताल में पर्यटन बढ़ना तय है। झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश गैड़ा ने बताया कि झील का जलस्तर एक फीट एक इंच है, जो बीते वर्ष आज के दिन चार फीट साढ़े छह इंच था। जल संस्थान के एई डीएस बिष्ट ने बताया कि अभी तक आठ एमएलडी पानी दिया जा रहा है। पर्यटन बढ़ने पर दस से बारह एमएलडी आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *