Sat. Nov 23rd, 2024

सीटों के सापेक्ष 27 दिन में केवल 50 फीसदी पंजीकरण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सभी संकायों में प्रवेश समितियां गठित हुई हैं। 27 दिनों में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में स्वीकृत सीटों के सापेक्ष सिर्फ 50 फीसदी पंजीकरण ही हो पाए हैं। विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए घटती रुचि को देखते हुए परिसर प्रबंधन की चिंता भी बढ़ गई है। पंजीकरण के लिए केवल चार दिन शेष हैं। एसएसजे परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए एक मई से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हुए और इसके लिए समिति का गठन भी कर लिया गया। हैरानी है कि पूर्व में जहां परिसर के संकायों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की मार-मारी रहती थी अब यहां सीट के सापेक्ष प्रवेश होने मुश्किल हो गए हैं। परिसर के सभी संकायों में 1600 सीट पर प्रवेश होना है। 27 दिन बाद बीए संकाय में स्वीकृत 1000 पदों के सापेक्ष 373, बीकॉम में 200 के सापेक्ष 78 विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया है। हालांकि बीएससी में 400 सीटों के सापेक्ष 350 पंजीकरण हुए हैं।

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में अब तक 807 विद्यार्थियों ने कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है। एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है। यहां पंजीकृत कई विद्यार्थियों ने अन्य परिसर और महाविद्यालयों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है। अगर पंजीकृत विद्यार्थियों ने अन्य परिसर का रुख किया तो यहां छात्रसंख्या और भी घट सकती है
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की तरफ विद्यार्थी अधिक रुचि दिखा रहे हैं। यहां बीसीए और बीएफए में 60-60 सीट पर पूरे पंजीकरण हो चुके हैं। बीबीए में 60 के सापेक्ष 45 विद्यार्थियों ने ही पंजीकरण कराया है। संवाद

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए उम्मीद से काफी कम पंजीकरण कम हुए हैं। संकायों में प्रवेश के लिए समिति गठित हो चुकी हैं। एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। -प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *