Wed. Nov 6th, 2024

चौखुटिया सीएचसी से गंभीर बताकर किया रेफर, 108 कर्मियों ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

चौखुटिया(अल्मोड़ा)। चौखुटिया सीएचसी में प्रसव के लिए पहुंची एक प्रसव पीड़िता को गंभीर बताकर हायर सेंटर कर दिया गया लेकिन 108 कर्मियों ने उसका एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया है।सोमवार सुबह क्षेत्र के पालंगबाड़ी निवासी लक्ष्मी (20) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, लेकिन उसे यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पति देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसे बच्चा उल्टा होने का हवाला देकर प्रसव से हाथ पीछे खींच लिए। उसने द्वाराहाट से 108 एंबुलेंस मंगाई और इसके पहुंचने तक गर्भवती प्रसव पीड़ा से जूझती रही। परिजन उसे लेकर रानीखेत उप जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए लेकिन द्वाराहाट के गगास के पास उसकी हालत बिगड़ गई। ऐसे में 108 सेवा के ईएमटी जीवन और चालक भूपेंद्र ने जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए उसका प्रसव कराने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों की मेहनत सफल रही और उन्होंने उसका एंबुलेंस में बगैर संसाधनों के सुरक्षित प्रसव कराया। लक्ष्मी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हैरानी है कि सीएचसी चौखुटिया में प्रसव की सभी सुविधा है और यहां महिला रोग विशेषज्ञ भी तैनात है

अल्मोड़ा। 108 सेवा से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक साल में सेवा के जरिए किसी भी सरकारी अस्पताल से रेफर 60 गर्भवतियों को हायर सेंटर पहुंचाया गया। इनमें से 20 से अधिक गर्भवतियों का एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया।

बच्चा उल्टा होने से महिला चिकित्सक ने गर्भवती को हायर सेंटर रेफर किया। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए यह जरूरी था। सामान्य गर्भवतियों का अस्पताल में प्रसव किया जाता है। -डॉ. अमजद खान, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी चौखुटिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *