Fri. Nov 1st, 2024

टी-20 वर्ल्डकप वॉर्म-अप मैच, ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराया:120 रन का टारगेट 10 ओवर में चेज किया; बांग्लादेश-अमेरिका मैच रद्द

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में मंगलवार को नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, बांग्लादेश और मेजबान अमेरिका का मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को 10 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से IPL 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर (54*) ने नाबाद अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया 30 मई को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय नामीबिया के 75 रन पर 7 प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए विकेटकीपर-बल्लेबाज जेन ग्रीन ने 38 रन की पारी खेल नामीबिया को किसी तरह 100 रन के पार पहुंचाया।

नौवें नंबर के बैटर मलान क्रूजर (18) और 10वें नंबर के बैटर डेविज वीजे (12) ने जेन ग्रीन के साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके। टिम डेविड और नाथन एलिस को एक-एक मिला। क्रूजर और वीजे रन आउट हुए।

वॉर्नर ने 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई
120 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की। मिचेल मार्श 18 और जोस इंग्लिस 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वॉर्नर और टिम डेविड 46 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। डेविड (23) के आउट होने के बाद वॉर्नर ने मैथ्यू वेड (12) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। वॉर्नर ने 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।

2 जून से शुरू होगा वर्ल्ड कप
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 29 जून तक चलेगा, ऑस्ट्रेलिया 6 जून को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 8 जून को टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी, वहीं 12 और 16 जून को टीम नामीबिया और स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व : जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *